A.B.V.P.
अनोखी पहचान है,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की,
इनकी शान ही है,
देश के अटूट विश्वास की
रगों में दौड़ता,
गरम खून है,
छात्रों की एकता देख,
देश को मिलता सुकून है
ये और कोई नहीं,
ये भारत माँ के शेर हैं,
हर गली हर कस्बे मे,
सत्य हैं निडर हैं,
देश के लिए हर कदम पर अडिग हैं,
राष्ट्रवाद राष्ट्रएकता जैसे काम,
इनके अनेक हैं
सोच नयी है,
ये जंग नयी है,
साथ चलते आएँ हैं साथ चलते जायेंगे,
मातृभूमि की रक्षा के लिए,
हर पल हाथ बटाते जायेंगे
-Harshvardhan Sharma



No comments:
Post a Comment