Sunday, 17 December 2017

यारियां

यारियां


उस रब से क्या मांगू में तेरे वास्ते ,
 बस खुशियाँ बिछी रहे हर पल तेरे रास्ते


हमारी दोस्ती का ये रिश्ता बड़ा अनोखा सा है, 
तू चिंगारी तो मेरा हवा के झोखें सा है


तेरी एक आवाज सुनकर
 पूरी दुनिया छोड़ आऊंगा,
है वादा तुझसे मेरे दोस्त 
मरते दम तक साथ तेरा निभाउंगा


खुशियां ही खुशियां हों,
 है रब से यही दुआ , 
बस तुझे खुश रखे ,
 यही होगी मेरी हर दर्द की दवा

यारियां तेरी दोस्ती तेरी,
 सब हर पल हर वक्त साथ हैं , 
ये फ़रियाद है खुदा से कि पहले हम आये तेरे द्वार पे, 
क्यूंकि मैंने  यारों के लिए जन्नत भी सजानी है|
                     
                        -Harshvardhan sharma



मोहब्बत से ज्यादा ज़रूरी यारियां होती हैं जो  हर पल आपको हर परिस्थिति में साथ देने का वचन दिलाती है इसलिए यारों यारियां ज़िन्दगी में बहुत जरूरी होती हैं और अपने दोस्त ऐसे चुनें जो आपको समझते हों और आपको किसी भी परिस्थिति से निकालने में सक्षम हों ये कविता भी दोस्ती पर आधारित है दोस्त का ये कविता भी दोस्ती पर आधारित है दोस्त  
 ये कविता भी दोस्ती पर आधारित है 

2 comments:

मजबूर : मजदूर ( A fight of Corona migrants )

मजबूर : मजदूर छोड़ के गावं के घर  जिस तरह शहर आये थे हम  आज कुछ उसी तरह  वैसे ही वापिस जा रहे हैं हम  बस फर्क इतना है ...