Tuesday, 8 August 2017

Rakshabandhan

रक्षाबंधन

आज रक्षाबंधन का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग हज़ार लाया है राखी कलाई पर बांधना तो है दस्तूर पर असली बंधन तो दिलों का है हुज़ूर

उत्सव है ,उत्साह है देखो आज भाई बहन का त्यौहार है रोली है राखी है और है चन्दन धन्य हैं वो भाई जिनके पास है अनमोल रतन सी बहन

प्रेम के समन्दर सा है एहसास
क्योंकि कृष्ण से जुड़ा है इसका इतिहास
साधारण सा धागा नहीं है ये विश्वास की एक डोर है इस प्यार मैं न कोई ओर है नहीं कोई छोर

Harsh sharma

No comments:

Post a Comment

मजबूर : मजदूर ( A fight of Corona migrants )

मजबूर : मजदूर छोड़ के गावं के घर  जिस तरह शहर आये थे हम  आज कुछ उसी तरह  वैसे ही वापिस जा रहे हैं हम  बस फर्क इतना है ...