आज़ादी
सावन की फुहारों के बीच,
स्वतंत्र तिरंगा लहरा रहा है,
मिट्टी की सुगंध लिए,
देश मे देशभक्ति की सुगंध फैला रहा है
लहराता तिरंगा हर पल-हर क्षण
कुछ कह रहा है,
बार-बार अपनी शौर्य गाथाएं,
सुनाता फिर रहा है
कठिनाईयां भले ही सही हों,
मेरे भारत ने ,
पर आज उसी ज़मीं से आसमां तक उड़ना,
सिखाया है मेरे भारत ने,
ये तिरंगा मेरी आन है ,
ये तिरंगा मेरी शान है,
न ये किसी हिन्दू का है,न ये किसी मुसलमान का,
ये तिरंगा बस मेरे हिंदुस्तान का है
शत-शत नमन है सभी,
शूरवीरों का जिन्होंने,
भारत माँ को आज़ाद कराया है,
आज उन्हीं की बदौलत भारत
स्वतंत्रता की 71वी वर्ष गाँठ मना रहा है
-Harshvardhan Sharma
Jai hind 👍
ReplyDeleteBest one keep going