Wednesday, 20 June 2018

कश्मीर का उदय

कश्मीर का उदय



चलो आज छोटी सी पर मुस्कान,
 तो लौटी होगी उदास चेहरों पर 
हल्की सी ही सही पर 
ठंडक तो पड़ी होगी शहीदों के घर पर 
चलिए थोड़े अर्से बाद ही सही पर ,
अमन की शुरुआत तो हुई केसर की घाटी पर


फीका सा पड़ गया,
 उन कमज़ोर पत्थरों का बल 
अब आओ मैदान-ए-जंग में जाहिलों 
शान से दिलाएँगे आजादी,
 तुम्हें अब हर पल 


बिलख उठा कश्मीर का देशप्रेमी नौजवान
जब,
सुपुर्द-ए-खाख होने चला,
 "मेहबूब के आशिकों " का आशियाँ


 फिर से  घाटी-घाटी केसर लहरायेंगे
गली गली फिर बच्चों की आवाज़ गूजेंगी
धीरे-धीरे पर ख़त्म हो जायेगा डर का माहौल 
चलो साथ मिलकर फिर से कश्मीर को भारत का मुकुट बांयेंगे

-Harshvardhan Sharma




8 comments:

मजबूर : मजदूर ( A fight of Corona migrants )

मजबूर : मजदूर छोड़ के गावं के घर  जिस तरह शहर आये थे हम  आज कुछ उसी तरह  वैसे ही वापिस जा रहे हैं हम  बस फर्क इतना है ...