Wednesday, 19 April 2017

Phenomenal woman

नारी अस्तित्व का मान है 
नारी भविष्य की शान  है 
हँसते हँसते काँटों पर चलना 
यही नारी की पहचान है


देवी का रूप मानते हैं नारी को 
फिर भी पता नहीं क्यों दायरों मे बाँध देते हैं नारी को
सफर मे सांथ चलना तो दूर  
कंधे से कन्धा तक मिलाने नहीं देते नारी को


जब नारी में है शक्ति पूरी 
फिर क्यों कहैं हम उसे बेचारी
जो हर मुश्किल को आसान बना दें
जो हर इंसान को शक्ति दे 
औरत प्यार की एक ऐसी डोर है  
 जो जोड़ देती परिवार को है


तू प्यार है ऐतबार है
तू ही जगत का आधार है



(in English)



Woman is the value of existence
Woman is the glory of the future
Laughing thorns
This is the identity of women
 
 
Believes the form of goddess
Still do not know why they binds the woman
Run away

 
 
When the woman is in power
Then why do we say it poor
Make every problem easy
Which give strength to every person
Woman is such a truss of love
 The family who joins
 
 
You are love
You are the basis of the world

11 comments:

मजबूर : मजदूर ( A fight of Corona migrants )

मजबूर : मजदूर छोड़ के गावं के घर  जिस तरह शहर आये थे हम  आज कुछ उसी तरह  वैसे ही वापिस जा रहे हैं हम  बस फर्क इतना है ...