Wednesday 12 April 2017

Ek Kavita Desh Ke Naam

भारत माता की जय



भारत माता की जय से आओ करें वीर सपूतों को नमन
आज जिनकी वजह से देश में शांति और अमन

इस वतन पर मिटे हैं अनगिनत गुलाब
जिनकी खुशबू लिए भारत बना है महान

उन क्रांतिवीरों की गाथा हम यूँ हीं गाते जायेंगे
देश की हर तरक्की में उन्हें याद करते जायेंगे

हर मुश्किल घड़ी में हमने दुश्मनों को भी गले लगाया है
हो बांग्लादेश या हो पाकिस्तान हमने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है

आजादी के लिए हमने बहुत खून बहाया है
एकता से हमने अंग्रेजों को भी मार भगाया है

सलाम है ऐसे वीर सपूतों को जिन्होंने आजादी दिलाई है
भारत माता के चेहरे पर फिर हंसी लौटाई है

गर्व है मुझे मेरे भारत पर, इसकी आन और शान पर
वादा है मेरा….. वन्देमातरम गाता जाऊंगा
हर बुराई को इस जमीन से हटाऊंगा

               -Harshvardhan sharma




1 comment:

मजबूर : मजदूर ( A fight of Corona migrants )

मजबूर : मजदूर छोड़ के गावं के घर  जिस तरह शहर आये थे हम  आज कुछ उसी तरह  वैसे ही वापिस जा रहे हैं हम  बस फर्क इतना है ...